National Record Book में दर्ज शुभम का नाम, 260 सेकंड्स का गाना 45 सेकंड में गाया(Video)

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 04:44 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर इलाके का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari

शुभम चंदेल ने अपनी अदभुत कला से 4 मिनट 20 सैकेंड के गाने को मात्र 45 सैकेंड में गाकर नेशनल रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है। बता दें कि शुभम चन्देल पुत्र राकेश चन्देल ने नेशनल रिकार्ड बुक मे अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाकर इतिहास रचा है। नेशनल रिकार्ड बुक के द्वारा शुभम चंदेल को 5 मार्च 2019 को भेजे गए प्रशस्ति पत्र में इसकी पुष्टि की है।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बोहेमिया 420 का गाना जोकि 4 मिनट 20 सैकेंड में गाया गया था लेकिन शुभम चंदेल ने मात्र 45 सैकिड में फास्ट तरीके से गाकर रिकॉर्ड बनाया है।
PunjabKesari

इतना ही नहीं वह मैडिकल कालेज सुन्दरनगर से बीडीएस की पढ़ाई कर रहे है प्रथम वर्ष के छात्र है और भारत के सबसे तेज रैपर बन गए है जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।


PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News