5 दिन बाद श्रीखंड महादेव दर्शन पर लगी रोक हटी, पार्वतीबाग से आगे बढ़े श्रद्धालु

Saturday, Jul 20, 2019 - 07:56 PM (IST)

आनी: आनी एस.डी.एम. चेत सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर पार्वतीबाग तक ही जाने की अनुमति दी गई थी, आगे रास्ता अधिक खराब एवं खतरनाक बना हुआ है। शनिवार को मौसम रुका है इसलिए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब सभी श्रद्धालु पार्वतीबाग से आगे पवित्र श्रीखंड के दर्शन करने जा सकते हैं, इससे प्रशासन ने रोक हटा दी है।

ग्लेशियर टूटने की वजह से लगाई गई थी रोक

एस.डी.एम. ने कहा कि दुनिया की बेहद रोमांचकारी और दुर्लभ श्रीखंड यात्रा मौसम खराब होने के कारण ग्लेशियर टूटने की वजह से प्रशासन द्वारा रोक दी गई थी, जिस कारण पार्वतीबाग से आगे जाने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब प्रशासन ने मौसम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को अंतिम दर्शन तक शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।

यात्रियों से सावधानी बनाए रखने की अपील

श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एस.डी.एम. चेत सिंह ने बताया कि फील्ड स्टाफ से रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने शनिवार से श्रीखंड तक यात्रा पर जाने की रोक हटा दी है। उन्होंने यात्रियों से सावधानी बनाए रखने की अपील की है। 

Vijay