Kullu: हारियानों की फरियाद सुनने निकले श्री बड़ा देव छमाहूं, 11 दिन परिक्रमा पर रहेंगे
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:26 PM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): देवभूमि कुल्लू घाटी के अधिकतर देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर निकले हैं और देव कारज के साथ-साथ अन्य शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन श्री बड़ा देव छमाहूं इन दिनों हारियानों की फरियाद सुनने निकले हैं। श्री बड़ा देव छमाहूं 11 दिन तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। देव श्री बड़ा छमाहूं के नवनिर्मित देव रथ की प्रतिष्ठा के बाद देवता हारियानों की सुख-समृद्धि के लिए क्षेत्र की 3 पंचायतों के 25 गांवों के भ्रमण पर निकले हैं।
उनका यह भ्रमण देव श्री बड़ा छमाहूं के मूल स्थान दलियाड़ मंदिर से शुरू होकर 24 दिसम्बर को संपन्न होगा। देवता के पुजारी धनेश गौतम, कारदार मोहन लाल, देव कमेटी के सचिव शेर सिंह मास्टर के अनुसार नए देव रथ में सोने का टोप, सोने का घागरा, सोने के भव्य हार के अलावा सोने के जमाण लगाए गए हैं। इसके बाद इसकी प्रतिष्ठा संपन्न होने पर बड़ा छमाहूं क्षेत्र परिक्रमा पर निकले हैं।
समस्याओं का करेंगे समाधान
11 दिनों में देवता क्षेत्र की तीन पंचायतों के 25 गांवों में जहां हारियानों की समस्या का समाधान करेंगे, वहीं ग्रामीण भी देव श्री बड़ा छमाहूं का स्वागत कर रहे हैं। सोमवार को देव यात्रा के तीसरे दिन श्री बड़ा छमाहूं लारजी पंचायत के धामण गांव पहुंचे। मंगलवार को देव श्री बड़ा छमाहूं बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में पहुंचेंगे जबकि सराज, द्रंग तथा सैंज वैली के लोग भी इस यात्रा में शामिल होकर देवता का आशीर्वाद लेंगे।
इन गांवों का भ्रमण करेंगे देवता
ब्रह्मा विष्णु महेश सहित छह देव शक्ति वाले देव श्री बड़ा छमाहूं नए देव रथ में विराजमान होने के बाद फगवाणा, ओडीधार, नाउली, शलैउडी, चकुरठा, घोरली, जैणी, अरखली, खराल, कोटला, धाराखरी, धारा, दली, धारला, डोघर, पढ़ारनी, शउला, धामण व लारजी आदि गांवों की परिक्रमा पर निकले हैं।
ऐसे इकलौते देवता छमाहूं
देव श्री बड़ा छमाहूं जिला कुल्लू में एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनके मुख्य मोहरे सहित सभी मोहरे सोने के हैं। इसके अलावा सोने का टोप, सोने का घाघरा, सोने के हार और सोने के जमाण हैं। देवता के पुजारी के अनुसार देव श्री बड़ा छमाहूं हिमाचल प्रदेश के पहले देवता हैं जिनके जमाण भी सोने के हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here