एक्शन मोड में आई भाजपा, पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को भेजा कारण बताओ नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 06:51 PM (IST)

मंडी (रजनीश): भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध दिए गए वक्तव्य काे लेकर प्रदेश भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक जवाहर लाल ठाकुर पर बड़ी कार्यवाही की गई है। पार्टी ने जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्वाल द्वारा जवाहर को भेजा गया है। नोटिस में जवाहर ठाकुर को साफ संदेश दिया गया है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध उन्होंने जो वक्तव्य दिए हैं वह सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में साफ प्रकाशित हुए हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुक्सान हुआ है। यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है। नोटिस में यह भी लिखा है कि जवाहर ठाकुर पार्टी को लिखित रूप में 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण पत्र लिखेंगे अन्यथा उनके खिलाफ नियम अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राकेश जम्वाल ने कहा कि पार्टी के साथ विचार-विमर्श के बाद जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस ई-मेल और व्हाट्सएप द्वारा जारी कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here