मंडी व हमीरपुर के युवकों की शॉर्ट फिल्म पुणे शॉर्ट फिल्म फैस्टीवल के लिए चयनित

Sunday, Jun 09, 2019 - 10:44 PM (IST)

मंडी (नीरज): फिल्मी दुनिया में मंडी व हिमाचल से नाम चमकाने वालों की सूची में 2 और युवा शामिल हो गए। इन युवाओं ने कंपनियों में काम करने के साथ-साथ अपने ही कमरे में एक छोटी कहानी पर 8 मिनट की ऐसी शॉर्ट फिल्म बना डाली जो इन दिनों पुणे में चल रहे शॉर्ट फिल्म फैस्टीवल के लिए चयनित हो गई है। मंडी में ही पंजीकृत कंपनी जेबा भू ने यह 8 मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसके निर्देशक मंडी के हेमंत शर्मा, हमीरपुर के आरोही मनकोटिया व उनके दोस्त कबीर शर्मा हैं और फिल्म का नाम बर्थ-डे केक है, जिसमें सान्या श्रीवास्तव, प्रतीक मलिक व अरीशा ने रोल किया है।

पिता को 6 साल बाद मिला जन्मदिन का तोहफा

फिल्म में एक ऐसा पिता दिखाया गया है जोकि 6 साल से अपनी बीवी और बच्ची से नहीं मिला और जब मिलने गया तो अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ क्या होने जा रहा है, उसकी सोच से परे, उसके जन्मदिन का तोहफा। मंडी के हेमंत शर्मा जो प्रख्यात छायाकार व पत्रकार बीरबल शर्मा के बेटे हैं और आरोही मनकोटिया जो हमीरपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि जेबा भू की यह पहली फिल्म है और इससे पहले कई कहानियां लिखीं पर उससे फिल्म बनाने की लागत व अनुभव ज्यादा चाहिए था। आने वाले समय में अन्य कहानियों पर फिल्में बनाई जाएंगी।

Vijay