यहां भारी बारिश से दुकानें क्षतिग्रस्त, फसलें तबाह

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:44 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर जनजातीय क्षेत्र की औरा पंचायत में बादल फटने जैसी हुई बारिश से जंगल में चरने गए कई मवेशी बह गए। वहीं इस जोरदार बारिश के कारण आए पानी की चपेट में औरा गांव का पुराना पनिहार पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है तथा इसके समीप ही 2 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे हुई जोरदार बारिश के कारण लोगों के खेतों में बीजी गई फसलें, जिसमें मक्की, आलू, राजमाह व सीयूल आदि पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। ओरा पंचायत के प्रधान देविंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश से पंचायत में मवेशियों, जिसमें गाय, बैल, भेड़-बकरियां, दुकानों व कुछ घरों को काफी नुक्सान हुआ है।


उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण जानमाल के नुक्सान का सही आकलन नहीं लगाया जा सकता है। बुधवार को ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई है। एस.डी.एम. भरमौर पी.पी. सिंह ने बुधवार सुबह नुक्सान का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम भेजने का आश्वासन दिया है तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। उधर देर शाम को जिला मुख्यालय में हुई जोरदार बारिश के चलते कुछ समय के लिए पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए भारी परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं के चलते पूरे नगर में करीब आधे घंटे तक बिजली गुल होने के चलते ब्लैक आऊट की स्थिति पैदा हो गई। करीब पौने 9 बजे बिजली व्यवस्था के बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News