Himachal: 1 साल 11 माह की शिव्या का कमाल, 40 देशों की राजधानियों और झंडों की पहचान कर बनाया World Record

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 06:01 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के अन्द्रेवठी गांव की रहने वाली प्रतिभाशाली बच्ची शिव्या बालनाटाह ने मात्र 1 मिनट 45 सैकेंड में 40 देशों के अलग-अलग झंडों तथा उनकी राजधानियों की पहचान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यहां अचंभित करने वाला विषय यह है कि शिव्या बालनाटाह की उम्र अभी मात्र 1 वर्ष 11 महीने 20 दिन है। शिव्या बालनाटाह की इस असाधारण उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर विश्व रिकॉर्ड बुक द्वारा मान्यता दी गई है। शिव्या बालनाटाह को 12 नवम्बर, 2024 को इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित विश्व रिकॉर्ड बुक सम्मेलन में सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

शिव्या की इस विश्व रिकॉर्ड की यात्रा बहुत जल्द शुरू हो गई थी। उसके माता-पिता ने उसकी सहज जिज्ञासा और तेज बुद्धि को पहचानते हुए उन्हें झंडों और राजधानियों की दुनिया से परिचित करवाया। एक मजेदार सीखने की गतिविधि के रूप में शुरू हुआ यह दौर जल्द ही एक जुनून में बदल गया क्योंकि शिव्या ने जानकारी को याद रखने की अद्भुत क्षमता प्रदर्शित की। उसके समर्पण और लगातार अभ्यास, साथ ही उसके माता-पिता के अटूट समर्थन ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल किया। 
PunjabKesari

शिव्या बालनाटाह के पिता ने बताया कि शिव्या की यह पहली मान्यता नहीं है बल्कि इस वर्ष की शुरूआत में उसे आकृतियों, वस्तुओं, जानवरों और मानवीय भावनाओं की पहचान करने सहित असाधारण संज्ञानात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित केवल 1 साल 6 महीने की आयु में 'आईबीआर अचीवर' खिताब से सम्मानित किया गया था। उसका हालिया विश्व रिकॉर्ड उसकी एक बाल प्रतिभा के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News