शिमला युवा कांग्रेस ने केेंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्या है मामला

Thursday, Sep 05, 2019 - 01:59 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हाल ही में सीबीआई और ईडी द्वारा कांग्रेस के कुछ नेताओं पर की गई कार्रवाई के चलते शिमला युवा कांग्रेस ने केेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ दिनों में सीबीआई द्वारा कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम और डी.के. शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर शिमला शहरी युवा कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के समीप धरना-पदर्शन किया। साथ ही केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला शिमला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश सैनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दलगत राजनीति से कार्य कर रही है। मोदी सरकार इलेक्शन मोड़ पर रहती है जिस प्रदेश में चुनाव हो वहां के आला कांग्रेस नेताओं पर ईडी व सीबीआई तुरन्त कार्रवाई कर रही है। 

उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी व सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल कांग्रेस नेताओं पर मामले दर्ज कर रही है जबकि होना यह होना चाहिए जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है उन सबके खिलाफ बराबर की कार्रवाई की जाए। यदि येदियुरप्पा भ्रष्टाचार करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस भ्रष्टाचार की निंदा करती है तथा साथ ही यह भी कहती है कि सब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार ने इस प्रकार की कार्रवाई को बंद नही किया तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।

Ekta