गिफ्ट के लालच में महिला ने गवाएं लाखों रुपए

Saturday, Apr 06, 2019 - 08:06 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला की एक महिला को सोशल मीडिया पर एक विदेशी से दोस्ती करना मंहगा पड़ गया। विदेशी ने महिला को शिमला में जमीन खरीदने पर उसको कमीशन ओर महंगा गिफ्ट देने का झांसा देकर महिला से 10 लाख 33 हज़ार रुपए ऐंठ लिए। इस महिला को 18 मार्च को एक विदेशी जिसने अपना नाम अभिषेक बताया उसने फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने महिला को शिमला में जमीन खरीदने में मदद करने की बात कही उसने महिला को कमीशन देने और एक महंगा गिफ्ट देने की बात कही । महिला भी इस विदेशी के झांसे में आ गई है और कुछ दिन बाद मुम्बई एयरपोर्ट से एक महिला ने उसे फोन कर कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे मांगे महिला ने भी उसके खाते में पैसे जमा करवा दिए लेकिन बाद में कोई गिफ्ट जब नहीं पहुंचा तो महिला शिमला के सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गई।

इस तरह के झांसे में न आएं

डी.एस.पी. प्रमोद शुक्ला ने कहा कि अभिषेक नाम के विदेशी शख्स ने महिला को फेसबुक पर मैसीज भेजा जिसके बाद महिला से जमीन की कमीशन और गिफ्ट भेजने को कहा। जिसके बाद कस्टम ड्यूटी के नाम पर 10 लाख रुपए जमा करवाने को कहा और महिला ने भी लालच में आ कर पैसे जमा करवा दिए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस तरह के झांसे में न आएं और अगर कोई इस तरह का लालच देने की बात करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें।

Kuldeep