Shimla: गलत दिशा से ओवरटेक करने पर रोका तो चालक ने कर दी मारपीट, दी जान से मारने की धमकियां

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 11:17 AM (IST)

शिमला, (संतोष): गलत दिशा से ओवरटेक करने पर रोका तो चालक ने गाडी से उतरकर एक के साथ मारपीट की और जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकियां दे गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना देहा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रूशिल पुत्र मस्त राम निवासी गांव घोड़ना डाकघर देहा तहसील ठियोग ने बताया कि वह देवेंद्र और विनय तीनों देवेंद्र की कार (नंबर-एच.पी.08ए.0485) में सवार होकर मछरौना स्थित अपने बगीचे में जा रहे थे।

वह जब अरलीधार के पास पहुंचे तो पीछे से एक छोटी काले रंग की आल्टो कार आई और गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। वह कंडक्टर साइड में बैठा था। 

उसने गलत साइड से ओवरटेक कर रहे वाहन को हाथ से रुकने का इशारा किया और ओवरटेक कर रहा वाहन वहां रुका, जिससे अशोक उर्फ शैलू पुत्र मस्त राम गांव जनाहण डाकघर देवठी उतरा और उसने गाली-गलौच शुरू कर दी और जोर-जोर से दो लातें मारी। इसी बीच उसके साथ बैठा विनय कुमार कार से बाहर आया और उसे अशोक उर्फ शैलू की पिटाई से छुड़ाया और जाते समय अशोक उसे धमकी दे गया कि यदि दोबारा उसे मिला तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 126 (2), 115(2), 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News