व्हाट्सएप क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थी दिखा रहे दिलचस्पी

Monday, Oct 12, 2020 - 07:01 PM (IST)

शिमला (प्रीति): समग्र शिक्षा द्वारा हर सप्ताह करवाई जा रही व्हाट्सएप क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसमें हर सप्ताह हजारों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। बीते शनिवार को इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा के 97,311 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस व्हाट्सएप क्विज में जिला ऊना के छात्र सबसे आगे हैं। इस दौरान ऊना जिला से 97.61 फीसदी छात्रों, जिला बिलासपुर से 47.01, जिला मंडी से 43.19, जिला किन्नौर से 44.42, जिला हमीरपुर से 41.01, जिला सोलन से 36.07, जिला कुल्लू से 29.24, जिला कांगड़ा से 26.85, जिला शिमला से 22.27, जिला सिरमौर से 13.52 और जिला चम्बा से 9.93 फीसदी छात्रों ने क्विज में भाग लिया। शिक्षा विभाग के ‘हर घर पाठशाला’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप क्विज करवाई जा रही है। बता दें कि विभाग ने 26 सितम्बर से 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियोंं के लिए ये प्रतियोगिता शुरू की थी। इससे पहले पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ये व्हाट्सएप क्विज करवाई जा रही थी। बीते एक से 10 अक्तूबर तक प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा क ी परीक्षा करवाई गई है। ऐसे में बीते दिनों उक्त कक्षाओं के लिए व्हाट्सएप क्विज प्रतियोगिता नहीं करवाई गई। इस सप्ताह इन कक्षाओं के लिए व्हाट्सएप क्विज करवाई जाएगी। इस व्हाट्सएप क्विज का आकलन विद्यार्थी स्वयं करते हैं।

Kuldeep