दो दिन अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तूफान व आंधी का यैलो अलर्ट जारी

Monday, Jul 06, 2020 - 09:00 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश भर में बीते 24 घंटे से मौसम सामान्य बना हुआ है। कई जगह बारिश की आशंका थी, लेकिन शिमला को छोड़ कुछेक दूरदराज के क्षेत्रों में हल्की बौछार की सूचना है। प्रदेशभर के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम साफ बना रहा। दोपहर बाद कुछेक जगह हल्के बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। राजधानी शिमला में दोपहर बाद हल्की बारिश दर्ज की गई और शाम के समय फिर से धूप खिल आई, जिससे बढ़ रही उमस से हल्की निजात मिली। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तूफान व आंधी का यैलो अलर्ट जारी किया है, वहीं 12 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है। सोमवार को शिमला का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं ऊना का 36.7, बिलासपुर में 35.5, हमीरपुर में 35.2, सुंदरनगर में 32.7, भुंतर में 32.4, चम्बा में 32.2, कांगड़ा में 32.5, धर्मशाला में 31.6, सोलन में 30.5, नाहन में 29.5, कल्पा में 24.6, केलांग में 22.6 और डल्हौजी में 20.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

Kuldeep