4 दिन तक साफ रहेगा मौसम, 15 से फिर सताएगा

Monday, Apr 10, 2023 - 09:30 PM (IST)

शिमला (संतोष): पिछले कुछ दिनों से साफ चल रहा मौसम आगामी चार दिनों तक राहत देगा, जबकि 15 अप्रैल से फिर से बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक गर्त के रूप में होने के कारण 15 व 16 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होगा, लेकिन 11 से 14 अपै्रल तक मैदानी/निचले, मध्य व ऊंचे क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। बीते दिनों हुई बारिश के कारण प्रदेश में अभी भी 11 सड़कें और 3 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। फिलवक्त सोमवार को धूप खिलने के कारण ऊना में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सैल्यिसस दर्ज किया गया है, जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री आंका गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य, जबकि औसत अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा है। आगामी चार दिनों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ौतरी होगी।

Content Writer

Kuldeep