मुख्यमंत्री ने जीती कोरोना से जंग, विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी आईजीएमसी में भर्ती

Monday, Oct 19, 2020 - 09:12 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 दिनों के अंदर कोरोना से जंग जीत ली है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपना फिर टैस्ट करवाया और रिपोर्ट नैगेेटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री फिलहाल अपने सरकारी आवास ओकओवर में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट 12 अक्तूबर को पॉजिटिव आई थी, वहीं विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी आईजीएमसी में भर्ती हो गए हैं। बताया जा रहा है कि परमार को थोड़ा बुखार ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते वे सोमवार सुबह 10:30 बजे आईजीएमसी पहुंचे। आईजीएमसी के एम.एस. डा. जनक राज व प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। गौर रहे कि बीते 14 अक्तूबर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना पॉजिटिव आए थे।

उन्होंने जब कोरोना टैस्ट करवाया था, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट थे। विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। आईजीएमसी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक व्यक्ति किन्नौैर और दूसरा सोलन जिला का रहने वाला था। इनमें 72 वर्षीय व्यक्ति सोलन के बद्दी का था और 12 अक्तूबर को इसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था, वहीं कल्पा किन्नौर के रहने वाले 86 वर्षीय व्यक्ति को भी 12 अक्तूबर को ही डीडीयू अस्पताल शिमला रैफर किया गया था, जिसके बाद इसे आईजीएमसी ले जाया गया और इसकी मौत हो गई है।

Kuldeep