विपिन परमार होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष

Tuesday, Feb 25, 2020 - 10:10 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मंगलवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने देर शाम विधायक दल बैठकों में रणनीति बनाई। भाजपा विधायक दल बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई। सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक दल बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हुई और स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के नाम पर सहमति बनी। विपिन परमार मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल और विधायक मौजूद थे। उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी हिस्सा लिया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधायक सुजान सिंह पठानिया, आशा कुमारी और जगत सिंह नेगी अलग-अलग कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाए। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी न उतारे जाने पर सहमति बनी है।

Kuldeep