देखें शाम 6 बजे तक का शिमला अपडेट

Thursday, Jun 09, 2022 - 06:00 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला अपडेट में हम लाए हैं शाम 6 बजे तक की कुछ ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शैड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। 

एफआईआर करने पर बिफरे एचआरटीसी पैंशनर्ज
शिमला:
वित्तीय लाभ व अन्य मांगों को लेकर बीते दिन बुधवार को टॉलैंड में एचआरटीसी पैंशनर्ज कल्याण संगठन के बैनर तले किए गए चक्का जाम को लेकर पुलिस ने 65 व 70 वर्ष की आयु में पैंशनरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने 15 के करीब पैंशनरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पैंशनरों पर सरकार व पुलिस की इस कार्रवाई पर एचआरटीसी पैंशनर्ज बिफर गए हैं। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि पैंशनरों पर एफआईआर करना सही नहीं हैं।

ऑनलाइन ठगी मामले में राजस्थान से दो आरोपी पकड़े
शिमला:
शिमला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में कनौता राजस्थान से 2 आरोपियों को गिर तार किया है। पुलिस को ठगी के इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस दोनों आरोपियों को शिमला ला रही है। इन शातिरों ने शिमला के एक व्यक्ति से 2.44 लाख की ठगी की थी।

टैंपो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
ठियोग:
ठियोग उपमंडल की केलवी पंचायत के तहत अणु में एक टैंपो अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया, जिसके चलते चालक की मौत हो गई। टैंपो चालक संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद निवासी गांव करयाल टैंपो (एचपी 63-8845) में अकेले ही घर की ओर जा रहा था कि घर से कुछ दूरी पर ही एक मोड़ पर एक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में टैंपो चालक संतोष की मौत हो गई। 

25 जून को होगी मल्टी टास्ट वर्कर के पदों के लिए काऊंसलिंग
शिमला:
एसडीएम शहरी के आदेशों के अनुसार प्राथमिक स्कूल नवबहार और अप्पर नवबहार स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर के 2 पदों के लिए 25 जून को एसडीएम शहरी कार्यालय में काऊंसलिंग होगी, ऐसे में विभाग ने आवेदनकर्ताओं को 25 जून को सुबह 10 बजे मूल दस्तावेजों के साथ उक्त कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद ने यह जानकारी दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay