Shimla: अड़ोती में दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख, SDM ने लिया जायजा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:56 AM (IST)
कुमारसैन, (सोनी): उपमंडल कुमारसैन की शलौटा पंचायत के अड़ोती गांव में रात्रि दोमंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शलौटा पंचायत के प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि अड़ोती गांव के अमर चंद पुत्र मस्तराम के मकान में रात्रि अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकान की ऊपरी मंजिल के चार कमरे जल गए और उसमें रखा सामान भी जल गया।
गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि पंचायत की ओर से भी प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार को एस.डी.एम. कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने मौके का जायजा लिया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
इस दौरान अग्निकांड प्रभावित परिवार को तीन कंबल और दो तिरपाल प्रदान किए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नुक्सान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के आदेश दिए।