शिमला में फैली सनसनी: घर से स्कूल गए दो भाई हुए लापता, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:48 AM (IST)
रोहडू, (कुठियाला) : रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना चिड़गांव में दो चचेरे नाबालिग भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बीते 9 अक्तूबर से घर नहीं लौटे हैं। चिड़गांव पुलिस ने बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मशू निवासी गांव तेलगा डाकघर खशाधार तहसील चिड़गांव जिला शिमला ने पुलिस थाना चिड़गांव में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि 9 अक्तूबर को 14 वर्षीय भीम सिंह और उसका चचेरा भाई 15 वर्षीय बलदेव सुबह करीब 9 बजे घर से स्कूल में पढ़ाई के लिए गए थे लेकिन दोनों शाम तक घर वापस नहीं लौटे। शाम तक जब दोनों बच्चे स्कूल से घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों बच्चों की तलाश अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के गांवों में की, लेकिन काफी तलाश करने पर बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने आशंका जताई कि संभवतः किसी ने उनके बेटों का अपहरण कर लिया है। डी.एस.पी. रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

