Shimla: सीमेंट लेकर किन्नौर जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मंडी के चालक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 10:48 AM (IST)

शिमला, (संतोष): सीमेंट लेकर किन्नौर जा रहा एक ट्रक मालगी-परलोग बाइफरकेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई है। यह हादसा पुलिस थाना सुन्नी के तहत जलोग पुलिस चौकी के तहत प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार आत्मा राम निवासी गांव मालगी डाकघर पंडोआ तहसील सुन्नी ने पुलिस को सूचना दी कि वह जब सुबह मॉर्निंग वाक पर गया तो उसे एक सूचना मिली कि मालगी-परलोग बाइफरकेशन के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उन्हें सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे एक वाहन (नंबर- एच.पी. 11.5762) दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला।

इस दुर्घटना में चालक होशियार सिंह (48) पुत्र स्व. कालू राम निवासी गांव खलियाड़ डाकघर बरोट तहसील पधर जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक में सीमैंट लोड करके किन्नौर की ओर जा रहा था, लेकिन यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बी.एन.सी. की धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News