शिमला में फिर से 25 को होगी मिनी कॉन्क्लेव, GST परिषद की बैठक में भाग लेने गोवा पहुंचे उद्योग मंत्री

Friday, Sep 20, 2019 - 10:58 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): ग्लोबल इन्वैस्टर मीट की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से शिमला में 25 सितम्बर को मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। शिमला में होने वाली इस दूसरी मिनी कॉन्क्लेव में ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित करीब 3 दर्जन प्रस्तावों को लेकर करार हो सकता है। ऊर्जा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में वीरवार को इस विषय को लेकर चर्चा भी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर सरकार कई हजार करोड़ रुपए के एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कर सकती है। इससे पहले शिमला में गत 17 सितम्बर को हुई मिनी कॉन्क्लेव में 4,775 करोड़ रुपए के निवेश के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। 

जी.एस.टी. परिषद की बैठक में भाग लेने गोवा पहुंचे उद्योग मंत्री

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने वीरवार को जी.एस.टी. परिषद की 37वीं बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया, साथ ही उन्होंने धर्मशाला में 7 व 8 नवम्बर को आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को लेकर स्थानीय औद्योगिक घरानों के साथ चर्चा की। उन्होंने इस दौरान निवेशकों को प्रदेश आने का न्यौता भी दिया, साथ ही गोवा की कई औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया।

 

Ekta