शिमला : शादी से लौट रहे लोगों की कार 200 मीटर खाई में गिरी, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 06:09 PM (IST)

नेरवा (राजेंद्र): चौपाल उपमंडल की तहसील कुपवी के धारचांदना में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि 4 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग तहसील कुपवी के गांव बाग में एक विवाह समारोह में शिरकत करके वापस अपने गांव धार चांदना आ रहे थे। धार चांदना पहुंचने से पहले ही गाड़ी धार कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक ही गांव के 5 लोग सवार थे, सड़क दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। एम्बुलैंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पहले रोहनाट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत उन्हें डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन रैफर किया गया। मामले की पुष्टि एसडीएम कुपवी नारायण चौहान ने की है।