Shimla: मलोआ जंगल में लगी भयानक आग, चपेट में आई महिला, जिंदा जली

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:18 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के सुगा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां जंगल में फैली आग की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग महिला पशुओं के लिए रखी गई घास की टोली को बचाने के प्रयास में लगी हुई थी। दुर्भाग्यवश, आग इतनी तेजी से फैली कि महिला उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।

घटना सरपारा पंचायत के सुगा गांव के मलोआ जंगल में शुक्रवार दोपहर की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगल में अचानक आग लग गई, जो कुछ ही देर में तेजी से फैल गई। इसी दौरान गांव की 75 वर्षीय महिला तिलामणी, पत्नी ईश्वर दास, जंगल में रखी घास की टोली को बचाने के लिए वहां पहुंची। घास को जलने से बचाने के प्रयास में वह खुद आग की चपेट में आ गई।

महिला का शरीर आग की लपटों में घिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया।

पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

सूचना मिलते ही झाकड़ी पुलिस थाना प्रभारी सुनील दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल भेज दिया। 

महिला अकेली थी, बेटी गई थी नीरथ

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक महिला अपनी बेटी के साथ रहती थी। हादसे के समय उसकी बेटी किसी काम से नीरथ गई हुई थी। ऐसे में महिला को बचाने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था। यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगर मौके पर कोई होता तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News