शिव मंदिर में भड़की आग, चांदी की मूॢतयां और सामान राख

Monday, Jun 17, 2019 - 08:15 PM (IST)

शिमला, (जस्टा): राजधानी के शांकली में देर रात को शिव मंदिर में आग लग गई। आग लगने से मंदिर में चांदी की मूॢतयां, दानपात्र व भंडारे के लिए रखा सामान जलकर राख हो गया है। यह घटना रविवार रात 11.40 बजे के करीब सामने आई है। यह मंदिर सरकारी स्कूल शांकली से मात्र 300 मीटर की दूरी पर बना हुआ है। जब मंदिर में आग लगी तो लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।  जैसे ही दमकल विभाग मालरोड से बड़ा वाटर टैंडर अपने दलबल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुआ तो वाटर टैंडर रैडिसन होटल के नीचे नाले में तंग मोड़ पर फंस गया और यहां से आगे नहीं निकल पाया।

60,000 रुपए के करीब हुआ नुक्सान

तब तक दमकल विभाग छोटा शिमला से छोटा वाटर टैंटर भी मौके पर पहुंच गया। 2 वाटर टैंडर के साथ 11 कर्मचारियों ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। यह शिव मंदिर धजिनुमा यानी ईंट पत्थर और मिट्टी की दीवार व ऊपर से चादर से ढांपकर बनाया गया था। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मंदिर के साथ लगते छोटे-छोटे मंदिरों गण मंदिर, काली माता का मंदिर व अस्थायी रूप से बनाई गई सराए को सुरक्षित बचा लिया। शिव मंदिर के जलने से 60,000 रुपए के करीब नुक्सान हुआ है, जबकि बचाई गई संपत्ति 10 लाख रुपए के करीब है। दमकल विभाग के डिवीजनल फायर ऑफिसर डी.सी. शर्मा ने बताया कि जैसे ही दमकल विभाग को आग की सूचना मिली तो तुरंत टीम मौके पर गई और आग को बुझा दिया गया। यह आग कैसे लगी है, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने भी मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kuldeep