Shimla: वोकेशनल शिक्षकों को भुगतना होगा गलती का खमियाजा, जारी होंगे नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 06:59 PM (IST)
शिमला (प्रीति): बिना सूचना के हड़ताल पर गए वोकेशनल शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। विभाग ने मामले पर स्कूलों से रिपोर्ट मांगा है। इसके तहत पूछा गया है कि कितने शिक्षक छुट्टी लेकर गए हैं और कितने शिक्षक बिना कोई सूचना के स्कूलों से गायब हैं। स्कूलों से रिपोर्ट आने के बाद शिक्षकों से मामले पर लिखित में जवाब मांगा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो शिक्षक विभाग को बिना कोई आधिकारिक सूचना दिए हड़ताल पर गए हैं। ऐसे में विभाग ने यह कड़ा कदम उठाया है। साथ ही विंटर वैकेशन स्कूलों में अगले महीने से फाइनल पेपर शुरू होने हैं। ऐसे में यदि शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे, तो इससे छात्रों की पढ़ाई का नुक्सान होगा। इसको देखते हुए भी विभाग ने यह कार्रवाई की है। गौर हो कि इससे 90 हजार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
हड़ताल खत्म करें शिक्षक, वोकेशनल शिक्षकों को एरियर और वेतन का भुगतान न करने वाली कंपनी से जवाब तलब
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वोकेशनल शिक्षकों को एरियर और वेतन का भुगतान न करने वाली एक कंपनी से जवाब तलब किया गया है। हालांकि शेष कंपनियों ने शिक्षकों का एरियर जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि समग्र शिक्षा के निदेशक ने मामले पर देरी होने पर कंपनी से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि कंपनियों की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी कार्यप्रणाली पर कंपनी ब्लैकलिस्ट भी की जा सकती है। वोकेशनल शिक्षकों की सरकारी उपक्रम के तहत नियुक्ति की मांग पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार की शिक्षकों के प्रति पॉजिटिव अप्रोच है, लेकिन सरकार की अपनी सीमाएं हैं। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों को सरकारी विभाग के अंतर्गत लाना मुश्किल है, लेकिन सरकार भविष्य में इसके लिए प्रयास करेगी। शिक्षा मंत्री ने सभी वोकेशनल शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह इस हड़ताल को खत्म करें और अपने-अपने स्कूलों में जाकर सेवाएं दें।
शिक्षकों का वेतन बढ़ाया और छुट्टियों का भी किया गया प्रावधान
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले महीने ही वोकेशनल शिक्षकों ने उनसे मुलाकात कर वेतन बढ़ाने की मांग की। इसके बाद इनके वेतन में बढ़ौतरी की गई। साथ ही एरियर से संबंधित आदेश भी जारी किए थे। इसके अलावा छुट्टियों का भी प्रावधान किया गया।
रातभर ठंड में डटे रहेंगे वोकेशनल शिक्षक
वोकेशनल शिक्षक बीती रात भी ठंड में डटे रहे और मंगलवार को भी इनका आंदोलन जारी रहा। कंपनी के विरोध में मंगलवार को भी शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन व रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार से उन्हें शिक्षा विभाग में शामिल करने की मांग उठाई। वर्तमान में प्रदेश में 2174 वोकेशनल शिक्षक प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में वर्ष 2014-15 से कंपनियों के अधीन सेवाएं दे रहे हैं। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
परीक्षा देकर एसएमसी शिक्षकों को विभाग में शामिल किया जाएगा
एसएमसी शिक्षकों को परीक्षा देकर शिक्षा विभाग में सम्मिलित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफैसर प्रेम कुमार धूमल के समय इन शिक्षकों को भर्ती की गई थी। तब से इन शिक्षकों को विभाग में सम्मिलित करने का मामला लंबित है। इस बीच तीन से चार सरकारें बदलीं, लेकिन यह मामला अधर में लटका रहा। अब सरकार एलडीआर माध्यम से इन शिक्षकों को विभाग में सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी फाइल कार्मिक विभाग में है।