तब्लीगी जमात ने देश को संकट में डाला : जयराम

Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:41 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि तब्लीगी जमात के कारण देश संकट की स्थिति में आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों को अपनी पहचान बताने के लिए समय दिया था। इसके चलते करीब 12 लोगों ने अपनी पहचान बताई और उनसे संपर्क में आने वाले 52 लोग भी सामने आए। मुख्यमंत्री ने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यदि पहचान न बताने वाले जमातियों के कारण कोरोना वायरस के संक्रमित होने पर किसी की मृत्यु होती है, तो इस स्थिति में हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म किसी को संकट में डालने का संदेश नहीं देता। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से संक्रमित जमाती की मदद के लिए तैयार है, ताकि वह और उसका परिवार स्वस्थ रह सके। इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति किसी के जीवन से खिलवाड़ करता है, तो इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे के जीवन से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से निपटने की आवश्यकता है।

11 पॉजीटिव मामले तब्लीगी जमात के

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता के नाम देर सांय जारी संदेश में कहा कि इस समय अस्पताल में भर्ती सभी 11 पॉजीटिव मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह चिंता का विषय है।

Kuldeep