सुप्रीम कोर्ट में बागियों के मामले पर सुनवाई 12 को

Saturday, Mar 09, 2024 - 11:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागियों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 मार्च को होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नंबर-2 में केस नंबर डब्ल्यू.पी.(सी.) नंबर 156/2024 चैतन्य शर्मा एंड अदर वर्सिज/स्पीकर एच.पी. के नाम से आइटम नंबर 36 पर लिसिटेड है। इस बीच कांग्रेस के 6 बागी अब 3 निर्दलीय विधायकों के साथ पंचकूला से उत्तराखंड के लिए शिफ्ट हो चुके हैं। उनके सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दिन दिल्ली या उसके आसपास रहने की संभावना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे कोर्ट में पेश हो सकें। उधर, बागी पहले ही यह आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सदस्यता समाप्त करने का निर्णय अफरा-तफरी में लिया गया है, जिसे सब जानते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्णय उनके पक्ष में आएगा। उन्होंने सरकार की तरफ से महिलाओं को 1,500 रुपए देने के निर्णय पर कहा कि ये बिना बजट की घोषणाएं हैं, जो पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को कोई ऋण देने के लिए तैयार नहीं है।

Content Writer

Kuldeep