प्रदेश की पर्वत शृंखलाओं पर ताजा हिमपात,10 से 13 तक मौसम रहेगा साफ

Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:11 PM (IST)

शिमला (हैडली): अप्रैल माह में भी प्रदेश से ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों पर ताजा हिमपात से अप्रैल के महीने में भी लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य की पर्वत शृंखलाओं पर मंगलवार को ताजा बर्फ बारी हुई, जबकि राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है। राज्य के मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम के इन तेवरों से लोग गर्म वस्त्र ओढऩे को मजबूर हो गए हैं। बीते 2 दिनों से जहां तापमान में हल्की बढ़ौतरी दर्ज की गई थी, वहीं मंगलवार को ताजा बर्फबारी और बारिश से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन वर्षा व हिमपात की संभावना है, जबकि 10 से 13 अप्रैल तक अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ  बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दारौन राज्य में हल्की से दरिम्यानी बारिश दर्ज की गई। सियोबाग में 4, कल्पा में 3, भावानगर व भुंतर में 2 तथा बंजार में 1 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड हुई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व चम्बा जिलों की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ बारी हुई है। बारिश-बर्फ बारी के कारण पहाड़ी इलाकों में लोगों को ठंड से ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है।

 राजधानी शिमला में मंगलवार को आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होती रही, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। शिमला में अभी तक लोगों के गरम ऊनी कपड़े नहीं निकल पाए हैं। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 1.4, मनाली में 4.2, कुफ री में 6.9, भुंतर में 8.2, डल्हौजी में 8.8, धर्मशाला में 10.2, सुंदरनगर में 10.3, पालमपुर में 10.5, शिमला में 10.6, सोलन में 10.7, चम्बा में 11.2, मंडी में 12.7, कांगड़ा में 13.2, उना में 15.8, नाहन में 15.9, हमीरपुर में 16.8, बिलासपुर में 18 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया है। अगले 24 घंटों में भी पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात का दौर जारी रह सकता है। वहीं मैदानों में मौसम के साफ  रहने का अनुमान है। 9 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश व बर्फ बारी के आसार हैं। मैदानों व मध्यपर्वतीय इलाकों में 10 से 13 अप्रैल तक मौसम साफ  रहेगा, जबकि उच्च पर्वतीय हिस्सों में 11 व 12 अप्रैल को मौसम के साफ  रहने के बाद 13 अप्रैल को फि र वर्षा व हिमपात की संभावना है।

Kuldeep