प्रदेश में कोरोना के आए 54 नए संक्रमित

Friday, Dec 10, 2021 - 11:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सरकार ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। जिस प्रकार से लोग पहले से ही कोरोना को लेकर नियमों की पालना कर रहे हैं, वैसे ही इस वेरिएंट को लेकर भी लोगों को सतर्क रहना होगा और नियमों की पालना करनी होगी। हालांकि हिमाचल में अभी इस वेरिएंट का कोई भी मामला नहीं आया है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट कोविड-19 का ही एक वेरिएंट है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 54 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 3, हमीरपुर के 8, कांगड़ा के 19, मंडी का 1, शिमला के 9, सोलन के 4 और ऊना के 10 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 227859 पहुंच गया है। वर्तमान में 651 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 223349 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 75 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 3918399 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3690525 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3842 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 5630 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 5568 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 15 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Content Writer

Kuldeep