Himachal: प्रदेश विधानसभा अधीनस्थ विधायक समिति ने किया केरल विधानसभा का दौरा
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 10:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_58_218650697tour.jpg)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश विधानसभा की अधीनस्थ विधायक समिति ने उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में अपने अध्ययन प्रवास के दौरान रविवार को केरल विधानसभा का दौरा किया। विनय कुमार समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस दौरान उनके साथ समिति के सदस्य रीना कश्यप व विनोद सुल्तानपुरी, विधानसभा के अवर सचिव जितेंद्र सिंह कंवर व वरिष्ठ रिपोर्टर टीसी वर्मा भी थे। समिति ने रविवार को केवल विधानसभा के अध्यक्ष एसएन शमशीर से भेंट की तथा केरल विधानसभा को देखा।
इस दौरान विनय कुमार ने केरल विधानसभा अध्यक्ष को राज्य विधानसभा के रूल व प्रोसीजर की बुक तथा समिति के नियम व उप नियम की एक बुक भेंट की। साथ ही केरल विधानसभा अध्यक्ष को प्रदेश विधानसभा के ई-विधान व पेपर लैस कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने केरल विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी हासिल की।