बर्फबारी के 4 दिन बाद भी 71 सड़कें बंद

Friday, Dec 10, 2021 - 08:05 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में बर्फबारी के 4 दिन बाद भी 2 नैशनल हाईवे समेत 72 सड़केंबंद पड़ी हैं, जबकि राज्य सरकार ने पी.डब्ल्यू.डी. को हर वक्त सभी सड़कें बहाल करने के निर्देश दे रखे हैं। लाहौल डिवीजन में सबसे ज्यादा 61 सड़कें बंद पड़ी हैं, जबकि उदयपुर डिवीजन में 8 सड़कें, चम्बा के पांगी सब डिवीजन में एक और शिमला के डोडराक्वार में भी एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही अवरु द्ध है। बर्फबारी के कारण नैशनल हाईवे-3 रोहतांग पास, दारचा से सरचू के बीच तथा एन.एच.-505 गंभरपुल से लोसर के बीच अवरु द्ध पड़ा है। इसी तरह 51 पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति भी बाधित है। सभी योजनाएं लाहौल-स्पीति जिला की बताई जा रही हैं।

Content Writer

Kuldeep