यहां पर 29 वर्षो के बाद बर्फबारी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में

Friday, Feb 08, 2019 - 05:49 PM (IST)

शिमला (नीरज सोनी): ऊपरी शिमला में इस बार बर्फबारी ने पिछले 2 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बुधवार से बिगड़े मौसम के मिजाज से जहां पर्यटन नगरी नारकंडा में करीब 3 फुट बर्फबारी हुई है, वहीं हांट्टू पिक पर करीब 5 फुट बर्फ होने की संभावना है इसके अलावा कुमारसैन उपमंडल के देरठ्ठू पिक में 4 फुट, तणीजुब्बड़ में 2 फुट, थानाधार में डेढ़ फुट, कोटगढ़ एक फुट, कुमारसैन के छबिशि और कचेड़ी घूमाना में डेढ़ फुट बर्फ गिरी है। इतना ही नहीं उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में करीब 29 वर्षों के बाद आधा फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। क्षेत्र में भरी बर्फबारी के कारण जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ब्लैक आऊट हो गया, वहीं पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है कुमारसैन के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ गिरने से कई स्थानों पर पेड़ गिरने, बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं जिससे अधिकतर ऊंचाई वाले स्थानों में बिजली नहीं है हालांकि बिजली विभाग की टीम ने शाम तक उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में बिजली सुचारू कर दी थी।

हिन्दोस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध

हिन्दोस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। शिमला रामपुर की ओर यातायात वाया धामी बसंतपुर लुहरी सुन्नी होकर चलाया गया है जबकि लोक निर्माण मंडल कुमारसैन के अंतर्गत नारकंडा से थानाधार, ननखड़ी, छबीशी,  कोटगढ़ की अधिकतर सम्पर्क सड़कें अवरुद्ध पड़ी हैं। एस.डी.एम. कुमारसैन चेतना खंडवाल ने बताया कि बर्फबारी के दौरान विभिन्न सड़कों को खोलने और विद्युत व्यवस्था  के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं विभाग की टीमें पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं।

Kuldeep