Shimla: अवैध खनन पर जिला प्रशासन शिमला सख्त, सभी अधिकारियों को चालान बुक जारी करने के निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:49 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में यहाँ बचत भवन सभागार में अवैध खनन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि इससे होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों को चालान बुक जारी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को चालान करने की शक्तियां है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी अवैध खनन पर चालान करने के लिए अधिकृत है उसे जल्द से जल्द चालान बुक जारी की जाए ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की निजी भूमि के विकास पर किये जा रहे कार्यों की अनुमति होना आवश्यक है। यदि इस तरह की अवहेलना कोई व्यक्ति कर रहा है तो तुरंत कार्रवाई की जाये।
उन्होंने अवैध डंपिंग पर भी सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों को इस विषय पर सजग रहने को कहा ताकि अवैध खनन किसी भी रूप में न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि अवैध खनन को रोकने में पुलिस विभाग का हर जगह पर सहयोग रहेगा। इस दौरान खनन अधिकारी ने जिला में चल रही खनन गतिविधियों से अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उप-पुलिस अधीक्षक अमित ठाकुर, जिला से समस्त उपमंडल दण्डाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।