स्कूलों में चल रहे क्वारंटाइन सैंटरों को 31 मई तक करना होगा खाली

Monday, May 25, 2020 - 09:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधीशों को 31 मई तक क्वारंटाइन सैंटर के तौर पर काम कर रहे स्कूलों को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं। जून से इन स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा। गौर हो कि लॉकडाऊन के चलते बंद चल रहे स्कूलों को जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों के तौर पर तबदील किया है। शिक्षा विभाग ने जून से स्कूलों को खोलने का हवाला देते हुए स्कूलों को इन केंद्रों से मुक्त करने की सरकार से मांग उठाई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने जिलाधीशों को बाहर से लौट रहे लोगों को स्कूलों की जगह किन्हीं अन्य स्थानों पर ठहराने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में सरकार ने 31 मई तक सभी स्कूलों को खाली करने को कहा है।

Kuldeep