स्कूल खोलने में जल्दबाजी नहीं करेगी सरकार

Monday, Aug 16, 2021 - 09:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर सरकार जल्दबाजी नहीं करेगी। कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से कालेजों में भी ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी स्नातक प्रथम वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं। इनकी कक्षाएं 1 सितम्बर से शुरू कर दी जाएंगी। जब तक कालेज-स्कूल नहीं खुल जाते, तब तक विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कितने बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं, इसकी अपडेट समय-समय पर स्कूलों से ली जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए थे। इसके बाद स्कूलों में 50 से ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद सरकार ने स्कूल बंद कर दिए थे।

Content Writer

Kuldeep