गुल्लक तोड़कर स्कूली बच्ची ने दिए राहत कोष में इतने रुपए, प्रेरणादायक मिसाल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 10:52 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की मदद के लिए स्कूली बच्ची मानसी राणा ने अपनी गुल्लक तोड़कर 1885.50 रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए स्कूली बच्ची की सराहना की तथा कहा कि उसने पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि वह बेटी मानसी राणा के इस निर्णय से गर्व महसूस कर रहे हैं।