स्कूल खुलने के शुरूआती दिनों में हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य

Monday, Jul 26, 2021 - 06:19 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में 2 अगस्त से स्कू ल नियमित कक्षाओं के लिए खुलेंगे। इस दौरान स्कूलों में 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियोंं की नियमित कक्षाएं लगेंगी, जबकि 5वीं और 8वीं के विद्यार्थी परामर्श के लिए स्कू ल आ सकें गे। स्कूल खुलने के शुरूआती दिनों में विद्यार्थियोंं की हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आने चाहते हैं, वे घर पर ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं। इसके अलावा जो विद्यार्थी स्कूल आना चाहते हैं, वे स्कू ल आकर कक्षाएं लगा सकते हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को सर्कु लर जारी कर दिया गया है। इसमें हाजिरी की शर्त को अनिवार्य नहीं रखा है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके अलावा स्कू ल प्रशासन को स्कूल परिसर को पूरी तरह सैनेटाइज करने को कहा गया है। कंैपस में शिक्षक और विद्यार्थी बिना मास्क के नहीं आ सकेंगे। कैंपस में जगह-जगह हाथ धोने के लिए साबुन और सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।

स्कूलों को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश
इस दौरान शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद शिक्षक भी स्कूल आ गए हैं। ऐसे में प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक सभी शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श कर यह प्लान तैयार करेंगे और इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजेंगे। जिन कक्षाओं में विद्यार्थी ज्यादा हैं, वहां पर स्कूलों को अलग से सैक्शन बनाने को कहा गया है। एक कक्षा के सभी विद्याॢथयों को एक कमरे में बिठाने की बजाय अलग-अलग कमरों में बिठाया जाएगा। यह अस्थायी व्यवस्था होगी। स्कूलों में न तो प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा और न ही खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।

Content Writer

Kuldeep