स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां बढ़ाने की तैयारी, विभाग ने तैयार किया प्रपोजल

Monday, Jun 08, 2020 - 08:58 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग ने प्रपोजल भी तैयार कर दिया है, जिसे सरकार को भेजा जा रहा है।  सरकार की स्वीकृति मिलते ही प्रदेश के स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां बढ़़ा दी जाएंगी। अभी प्रदेश में 15 जून तक स्कूलों में छुट्टियां हैं और कालेज भी 10 जून तक  बंद हैं। ऐसे में इन छुट्टियों को और बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार  मामले पर पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जब तक राज्य कोरोना मुक्त नहीं होता, तब तक प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जाएंगे। ऐसे में प्रदेश में अभी स्कूल खुलते नहीं दिख रहे हैं। यहां हर रोज कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के 185 सक्रिय मामले हैं। लाहौल-स्पिति जिला को छोड़कर बाकी सभी 11 जिलों में कोरोना के मामले सक्रिय हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार अभी स्कूल खोलने में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग जुलाई माह से दोबारा से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने जा रहा है। इसको लेकर विभाग ने योजना भी तैयार कर ली है।

प्रदेश में अभी भी स्कूलों में चल रहे क्वारंटाइन सैंटर  
राज्य के कई स्कूलों में इस समय क्वारंटाइन सैंंटर चल रहे हैं। सरकार के आदेशों के बाद भी स्कूल खाली नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बाहर से लाए गए लोगों को स्कूलों के भवनों में क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे में अभी इन स्कूलों में कक्षाएं चलाना मुमकिन भी नहीं है। स्कूल खाली करवाने के बाद सरकार ने इन्हें सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसे में अभी न तो स्कूल खाली किए गए हैं और न ही इन्हें सैनिटाइज किया गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा सकती है।

Kuldeep