Shimla: RTO ने बिना रूट परमिट के दौड़ रही 3 प्राइवेट बसों के काटे चालान
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 10:28 AM (IST)
शिमला, (राजेश): शिमला शहर में निजी बस ऑप्रेटर्ज बिना परमिट के बसें चला रहे हैं। शिमला शहर में आर.टी.ओ. शिमला अनिल शर्मा ने नाका लगाकर बसों के निरीक्षण किए और ऐसे में 3 बसें ऐसी पाई गईं जिनके रूट परमिट खत्म हो गए थे। ऐसे में आर.टी.ओ. शिमला ने मौके पर एक ही बस मालिक की 3 बसों के चालान किए और बसों को खड़ा कर दिया।
शिमला में दौड़ रहीं इन तीनों प्राइवेट बसों का रूट परमिट 16 नवम्बर को खत्म हो गया था। वहीं इस पर आर. टी.ओ. शिमला ने नोटिस भी जारी किया था कि रूट परमिट खत्म हो गए हैं और बसें रूट पर न चलाएं, लेकिन इसके बावजूद भी प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज अपनी बसें रूटों पर चला रहे थे। ऐसे में आर.टी.ओ. शिमला ने कार्रवाई करते हुए तीनों बसों के चालान किए।
आर.टी.ओ. शिमला ने शहर में चल रहीं अन्य निजी बसों व टैक्सियों व अन्य वाहनों के निरीक्षण किए। जिसमें टीम ने पाया कि परिचालक बसों में टिकट नहीं दे रहे हैं, वहीं वर्दी भी नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में आर.टी.ओ. शिमला ने चालकों व परिचालकों से 10,000 रुपए का जुर्माना वसूला।