प्रदेश में आज व कल भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी

Friday, Jan 04, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में आज बादल छाए रहे, वहीं ऊंची पर्वत शृंखलाओं बारालाचा व डुढीं सहित रोहतांग व पांगी-भरमौर की पहाडिय़ों में बर्फबारी का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा। प्रदेश के मैदानी व मध्यम क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। मनाली व राजधानी शिमला में भी दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो 5 व 6 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछेक ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व बारिश की भी चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को मौसम के खराब रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। वहीं मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में भी मौसम खराब रहेगा। इस दौरान भी प्रदेश के  ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है। इसी तरह मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। आगामी 5 व 6 जनवरी को चेतावनी जारी की गई है। इस दिन प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कहीं भारी बर्फबारी और मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Kuldeep