रैडक्रॉस गतिविधियों का होगा विस्तार : राज्यपाल

Monday, Apr 27, 2020 - 06:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): लॉकडाऊन के दौरान प्रदेश में गरीब लोगों को राशन वितरित करने तथा अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य रैडक्रॉस से आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने राज्य रैडक्रॉस प्राधिकारियों को अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिलों से समन्वय स्थापित करने तथा रैडक्रॉस के तहत ऐसे शिविरों को आयोजित करने में अन्य गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग करने के निर्देश दिए ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके। उन्होंने कोविड-19 के दौरान इस दिशा में फाऊंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर रैडक्रॉस की गतिविधियों में वृद्धि के लिए अधिक सदस्यों को पंजीकृत करने तथा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सदस्य के तौर पर शामिल कर रैडक्रॉस को एक जन आंदोलन बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव ने राजभवन शिमला में राज्यपाल बंडारू दतात्रेय से भेंट की। 

Kuldeep