शिमला में साल 2014 के मुकाबले 9.71 प्रतिशत हुआ अधिक मतदान

Monday, May 20, 2019 - 12:12 PM (IST)

शिमला (राजेश): लोकसभा चुनाव में जिला शिमला में 68.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2014 के मुकाबले जिला शिमला में 9.71 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। 2014 के चुनाव में 59.09 मतदान जिला शिमला में हुआ था। जिला शिमला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 67.07 प्रतिशत, ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 69.67, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 66.42, शिमला विधानसभा क्षेत्र में 63.89, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 67.73, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 71.61 और रोहड़ू अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र में 72.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। रामपुर अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र में 69.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऐसे में शिमला जिला के सभी 08 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 68.80 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। 

शिमला विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत अधिक मतदान

शिमला विधानसभा क्षेत्र में इस बार अन्य लोकसभा चुनावों के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। रविवार को हुई मतदान प्रक्रिया में शिमला शहर में लोगों ने पहले से अधिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए अपने मत का प्रयोग किया। शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि वर्ष 2014 में यह प्रतिशतता 58 प्रतिशत थी। ऐसे में साफ है कि लोगों ने शहर में अधिक मतदान किया है। शिमला शहर में मतदान प्रक्रिया सुरक्षा दलों के बीच शांतिप्रिय तरीके से हुई। शहर में एक पोलिंग बूथ पर ई.वी.एम. खराब हुई वहीं 2 पोलिंग बूथों पर वी.वी.पैट खराब हुईं। इससे सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बदल दिया। शहर के लोअर जाखू में सुबह करीब 11 बजे ई.वी.एम. खराब हो गई। वहीं ऑकलैंड व जाखू-2 पोलिंग बूथ पर वी.वी.पैट खराब हुई, जिसे अधिकारियों ने कुछ देर के बाद बदल दिया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रही। शहर के मतदान केंद्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी कुछ देर के लिए निरीक्षण किया। शिमला शहर में 50,379 मतदाता थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला ने बताया कि शहर में चलाए गए अभियानों का असर मतदाताओं पर हुआ, नतीजतन इस बार 5 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।

चौपाल में 66.94 प्रतिशत मतदान

लोकसभा की शिमला सीट के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 76203 मतदाताओं में से 51007 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 27773 पुरुष और 23234 महिलाओं ने मत डाले। सुबह 9 बजे तक मतदान की प्रतिशतता 6.04 थी, उसके बाद 11 बजे 32.20, 1 बजे 44.66, 3 बजे तक 57.21 प्रतिशत और 5 बजे तक 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ। चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक मतदान तारापुर पोलिंग बूथ पर हुआ, जहां 94 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान बोहर बूथ पर हुआ, जहां 45.74 प्रतिशत मतदान हुआ। सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी चौपाल अजित भारद्वाज ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस मतदान में ग्राम पंचायत पौड़िया के कोटि क्यारनू बूथ पर 95 वर्षीय तोती देवी तथा चौपाल बूथ पर 99 वर्षीय हेतराम शर्मा ने भी मतदान किया।

किन्नौर में 71.5 प्रतिशत मतदान

जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के 126 मतदान केंद्रों में रविवार को चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर भाग लिया। जिला किन्नौर में कुल 71.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला किन्नौर के कुछेक मतदान केंद्रों में मशीनों में खराबी आने के कारण मतदान देरी से शुरू होने की सूचना है।

Ekta