शिमला रेप मामले में हरियाणा आयोग ने हिमाचल आयोग को लिखा पत्र

Sunday, May 05, 2019 - 10:36 AM (IST)

शिमला (प्रीति): शिमला रेप मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए हिमाचल महिला आयोग को पत्र लिखा है। सूत्रों की मानें तो हरियाणा आयोग ने प्रदेश महिला आयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है। रेप मामले की पीड़िता हरियाणा से संबंध रखती है। इसके चलते हरियाणा महिला आयोग ने हिमाचल आयोग से पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को शिमला के ढली क्षेत्र में रेप का मामला सामना आया था, जिसको लेकर पीड़ित युवती ने महिला आयोग को शिकायत दी और इसके बाद शिमला पुलिस को यह मामला सौंपा गया था। मामले को लेकर एस.आई.टी. का गठन किया गया है जोकि मामले की जांच कर रही है। 

शिमला पुलिस से मांगी गई है रिपोर्ट

अभी तक मामले पर पुलिस द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इसकी रिपोर्ट महिला आयोग ने पुलिस से मांगी है। आयोग के मुताबिक पुलिस से मामले को जल्द सुलझाने को कहा गया है और आयोग को समय-समय पर मामले की जानकारी देने को कहा गया है।

Ekta