weather update: 23 जुलाई तक झमाझम बरसेंगे मेघ, रहेगा यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 10:10 PM (IST)

शिमला (संतोष): बुधवार को धर्मशाला में खूब वर्षा हुई, जबकि ऊना में भी बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। धर्मशाला में सबसे अधिक 85, ऊना में 4, सोलन व कांगड़ा में 3-3, नाहन में 1.2 और धौलाकुआं में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सुंदरनगर में हल्की बूंदाबांदी हुई है। ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और शिमला में 23.4 डिग्री रहा। राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि बिलासपुर जिला में भारी बारिश हुई। ओलिंडा में 94.6, आरएल बीबीएमबी में 80, नयनादेवी में 44.8, बैजनाथ में 32, घुमारवीं में 14.5, धर्मशाला में 14.4, कांगड़ा एयरो में 13.8, धर्मशाला एडब्ल्यूएस में 10.5, नाहन में 10, मंडी में 8.6, कंडाघाट में 5.6, बरठीं एग्रो में 3.5, बिलासपुर एडब्ल्यूएस में 3.5, धर्मपुर में 2.6, बिलासपुर सदर में 2.2, पालमपुर में 2, सांगला में 1.8 तथा डल्हौजी एडब्ल्यूएस में 1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने के आसार हैं, जिसे लेकर मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ यैलो अलर्ट के साथ एडवाइजरी भी जारी की गई है। लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों व जलाशयों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

इस सप्ताह 87, पूरे मानसून सीजन में 39 फीसदी कम हुई वर्षा
राज्य में इस सप्ताह यानी 9 से 16 जुलाई तक सामान्य से 87 फीसदी कम मेघ बरसे। इस अवधि में 59.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 8 मिलीमीटर ही बरसात हुई। शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में 16 जुलाई तक सामान्य से 39 फीसदी कम वर्षा हुई है। इस अवधि में 220.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 133.5 मिलीमीटर ही बादल बरसे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से ही मानसून कमजोर पड़ा है। हवा का दबाव नहीं बनने और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने से बारिश नहीं हो पा रही है, लेकिन आगामी दिनों में बदलाव के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News