बिलासपुर से आईजीएमसी रैफर क्वारंटाइन युवक की रास्ते में मौत

Monday, May 11, 2020 - 07:07 PM (IST)

शिमला (राजेश): बिलासपुर से आईजीएमसी रैफर क्वारंटाइन युवक की रास्ते में ही मौत होने से सोमवार को अस्पताल में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार बिलासपुर से एक क्वारंटाइन युवक की अधिक तबीयत खराब होने पर उसे रविवार को ही आईजीएमसी रैफर कर दिया लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। देर रात करीब 3 बजे एम्बुलैंस चालक भी युवक को उसके परिजन के साथ अस्पताल परिसर में उतार कर चला गया लेकिन जब साथ आए परिजन को पता चला कि युवक की मौत हो गई है तो उसने भी शव को नहीं हटाया और शव सुबह तक आईजीएमसी परिसर में ही पड़ा रहा। ऐसे में जब सुबह अस्पताल कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो शव को देखकर सभी में हड़कंप मच गया। मामला आईजीएमसी पुलिस तक पहुंचने के बाद करीब 8.45 पर सफाई कर्मी ने शव को कोविड के लिए लगाई एम्बुलैंस में रख कर शव गृह में रखा। जानकारी के अनुसार मृतक कुछ दिन पहले दिल्ली गया था। वापस जब बिलासपुर आ रहा था तो स्वारघाट में उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। रविवार को हालत बिगडऩे पर उसे बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार युवक मिर्गी बीमारी से ग्रस्त था, जिस कारण उसकी रविवार को तबीयत अधिक खराब हो गई थी।

डरे व सहमे रहे अस्पताल आने वाले मरीज, अस्पताल परिसर किया सैनिटाइज
क्वारंटाइन हुए युवक का शव अस्पताल परिसर में होने की सूचना से अस्पताल आने वाले मरीज व लोग डरे व सहमे रहे। वहीं अस्पताल कर्मियों में भी डर बना रहा। प्रशासन ने शव को शव गृह में रखने के बाद अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया, वहीं मृतक  के साथ आए उसके मामा को भी आइसोलेट कर दिया। वहीं मृतक के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनकी देर शाम को नैगेटिव रिपोर्ट आने पर सभी ने राहत की सांस ली। आईजीएमसी प्रशासनिक अधिकारी डा. राहुल गुप्ता का कहना है कि बिलासपुर से एक क्वारंटाइन युवक को आईजीएमसी के लिए रैफर किया गया था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं एम्बुलैंस चालक भी मृत युवक को अस्पताल परिसर में छोड़ कर चला गया। मृतक के कोरोना सैंपल भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

Kuldeep