लोक सेवा आयोग ने घोषित किए पर्सलैनिटी टैस्ट के परिणाम

Monday, Jan 22, 2024 - 06:04 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सलैनिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 2 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में अरविंद ठाकुर व अजय कुमार शामिल हैं। इनकी नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग ने नाम प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। सोमवार को आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए 8 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे और इनमें से 2 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में आचार्य ज्योतिष (संस्कृत कॉलेज कैडर) के एक पद को भरने के लिए भी पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित हुआ था। इसमें कपिल मोहन उत्तीर्ण हुए। इनकी नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग ने नाम प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिया है। आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि विस्तृत परिणाम व अन्य जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

Content Writer

Kuldeep