अदालत से मामले के निपटारे के बाद ही होगा प्रस्तावित सब्जी मंडी का निर्माण : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 11:23 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि शिमला के टुटू में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निर्माण अदालत से मामले के निपटारे के बाद ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए सशर्त मंजूरी दी है। इस मंजूरी के मुताबिक एस.जे.वी.एन. और गौशाला द्वारा भूमि खाली करने और अदालत से मामला खत्म होने पर ही यहां सब्जी मंडी का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मंडी के निर्माण के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

वीरेंद्र कंवर सदन में विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा नियम 62 के तहत उठाए प्रस्ताव पर बोल रहे थे। कंवर ने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 14 बीघा जमीन फोरैस्ट की है, जिसके लिए एफ.सी.ए. क्लीयरैंस ले ली गई है। पूर्व सरकार ने इसका शिलान्यास किया था। एफ.सी.ए. की क्लीयरैंस 2018 में हुई थी और इसकी राशि भी जमा की थी। इसका टैंडर हुआ था और कार्य अवार्ड हो गया था। इस सब्जी मंडी पर 2.97 करोड़ रुपए खर्च होने थे, लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया और ठेकेदार पर पैनल्टी भी लगाई थी। जमीन का मालिक ए.पी.एम.सी. है और विभाग ने कोर्ट से कहा है कि उन्हें भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही मामला कोर्ट से क्लीयर होगा, इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News