केवल 18 प्राइवेट बसों में ही ई-टिकटिंग मशीनें, अब विभाग करेगा सक्त कार्रवाई

Monday, Sep 30, 2019 - 05:19 PM (IST)

शिमला, (राजेश): शिमला शहर के निजी बस ऑप्रेटर परिवहन विभाग के निर्देशों व आदेशों की अवहेलना कर रहे हंै। विभाग ने शहर के निजी बस ऑप्रेटरों को करीब 7 माह पहले निर्देश दिए थे कि वे एच.आर.टी.सी. की तर्ज पर ई-टिकटिंग मशीनें खरीदें, लेकिन विभाग के निर्देशों के 7 माह बाद भी बस ऑप्रेटरों ने मशीनें नहीं खरीदी हैं। शहर में दौड़ रही 105 निजी बसों में से मात्र 18 प्राइवेट बसों में ई-टिकटिंग मशीनों से टिकट कट रहे हैं। अन्य बसों में या तो परिचालक टिकट दे ही नहीं रहे या फिर हाथ से टिकट काट रहे हैं, लेकिन अब विभाग ऐसे बस ऑप्रेटरों के खिलाफ सख्त होने जा रहा है क्योंकि बस ऑप्रेटरों को ई-टिकटिंग मशीनें खरीदने का समय भी खत्म हो गया। ऐसे में अब विभाग ऐसे बस ऑप्रेटरों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगा।  विभाग के बार-बार समय दिए जाने के बाद भी बस ऑप्रेटर मशीनें नहीं खरीद रहे हैं और बार-बार पूछे जाने पर बहानेबाजी भी कर रहे हंै।

विभाग का बसों में टिकट न देने वालों के खिलाफ अभियान जारी

दूसरी ओर विभाग का बसों में टिकट न देने वालों के खिलाफ भी अभियान जारी है, जिसमें बसों के निरीक्षण भी हो रहे हैं।ई-टिकटिंग मशीन बसों में टिकट काटने की एक इलैक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित किराया मशीनों में ऑनलाइन ही फीड किया जाता है, जिसमें परिचालक यात्री के बस की उतरने की जगह चयनित कर टिकट काटता है और यह टिकट मशीनों से निकलता है। आर.टी.ओ. शिमला भूपेंद्र अत्री ने कहा कि निर्देश के अनुसार शहर के निजी बस ऑप्रेटरों ने ई-टिकटिंग मशीनें नहीं खरीदी हैं। विभाग के पास पहुंची जानकारी के अनुसार कुल 18 बसों में ई-टिकटिंग मशीनें हैं। मशीनें न खरीदने वाले बस ऑप्रेटरों पर अब विभाग कार्रवाई करेगा।

Kuldeep