हिमाचल में प्रधानमंत्री के दौरे और कांग्रेस के चिंतन शिविर से नहीं पडऩे वाला कोई असर : आईडी भंडारी

Monday, May 16, 2022 - 10:01 PM (IST)

शिमला (रेशमा कश्यप): हिमाचल में जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी हलचल भी तेज होती जा रही है। भाजपा, कांग्रेस और आप का पूरा फोकस इस वक्त हिमाचल पर है। भाजपा के बड़े नेता लगातार हिमाचल के दौरे पर हंै, अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचली कार्यकर्ता में जान फूंकने हिमाचल आने वाले हैं। वहीं बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर उदयपुर में पार्टी का चिंतन शिविर भी खत्म हो गया है। हिमाचल कांग्रेस के नेता प्रदेश में जल्द ही सभी विधानसभा का दौरा करेंगे। ताकि चिंतन शिविर के बाद मिली संजीवनी से पार्टी को फिर से सक्रिय कर सकें ।

भाजपा और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा है कि हिमाचल में प्रधानमंत्री के दौरे और कांग्रेस के चिंतन शिवर का अब प्रदेश में कोई खास असर नहीं पडऩे वाला। भाजपा सरकार में जान डालने चाहे प्रधानमंत्री एक बार आए या फिर बार-बार, भाजपा सुस्त पड़ी पार्टी है और इसे जिंदा करना नामुमकिन है। जनता में भाजपा के प्रति बहुत नकारात्मक है। मुख्यमंत्री भी अपने कार्यक्रमों में लोगों से बस अपील करते ही नजऱ आते हैं। कांग्रेस पार्टी को लेकर आईडी भंडारी ने कहा कि परिवारबाद कांग्रेस पर हावी हो गया है जिस वजह से पूरे देश में अब जो पार्टी की स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है। हिमाचल में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है । अन्य राज्यों में हुए चुनावों की तरह अब हिमाचल में भी कांग्रेस का हाल होने वाला है। हालांकि भाजपा एवं कांग्रेस को नसीहत देने वाली आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी अभी तक गठित नहीं कर पाई है। तो ऐसे में क्या लगता है कि किस तरह से आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी?

Content Writer

Kuldeep