हिमाचल में कुल 46 लोगों की मौत, 2630 आए नए संक्रमित

Monday, May 03, 2021 - 11:37 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में कोरोना अब जानलेवा बनता जा रहा है। सोमवार को कोरोना ने 46 लोगों की जान ली है, जिनमें 32 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हंै। वहीं कोरोना के नए 2630 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी व अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरवीण चौधरी का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव आया है।

उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि जो उनके संपर्क में आए हैं, वे आइसोलेट हो जाएं। प्रदेश में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें कांगड़ा जिला में 16, सोलन 5, शिमला 7, हमीरपुर 6, किन्नौर 1, मंडी 3, ऊना 4, सिरमौर 3 और चम्बा में 1 की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1599 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में संक्रमितों में बिलासपुर 400, चम्बा 204, हमीरपुर 132, कांगड़ा 717, किन्नौर 27, कुल्लू 92, लाहौल-स्पीति 19, मंडी 24, शिमला 399, सिरमौर 252, सोलन 108 व ऊना के 256 मरीज शामिल हैं।

 अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 107121 पहुंच गया है। वर्तमान में 21788 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 83679 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन में 1526 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। 42 मरीज ऐसे हैं, जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 1539545 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 1424035 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7980 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 4842 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 1504 की रिपोर्ट आना बाकी है।

Content Writer

Kuldeep