प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 29 नए मामले

Tuesday, Feb 09, 2021 - 12:06 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से सोमवार को सोलन के रहने वाले 62 साल के व्यक्ति की आई.जी.एम.सी. में मौत हो गई। इस व्यक्ति को 24 जनवरी को आई.जी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया था लेकिन दिन के समय 3 बजे इसकी मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 973 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 29 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 1, कांगड़ा 5, मंडी 10, शिमला 6, सिरमौर 3 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। 

3,458 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को लगेे कोरोना के टीके
प्रदेश में सोमवार को 3,458 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को कोरोना के टीके लगाए गए हंै। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 6,096 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन किन्हीं कारणों से टीके नहीं लग पाए। अभी तक हिमाचल में 58,049 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हंै।

Content Writer

Kuldeep